Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Jain temple

Shankheshwar Parshwnath Shwetamber Jain Kalash Mandir

पुणे लोनावाला पुराने महामार्ग पर स्थित यह मंदिर बिर्ला गणेश मंदिर के एकदम विपरीत दिशा में है । यह जैन मंदिर पर्यटकों और जैन भविको के लिए आकर्षण का केंद्र है । इसकी बनावट कलश में रखे नारियल कि तरह है , इसीलिए इसे कलश मंदिर के नाम से जाना जाता है । मंदिर के ऊपरी भाग में Shankheshwar Parshwnath Shwetamber जी का मूर्ति निहित है । इसकी आंतरिक एवं बाह्य  कलाकृतियां एकदम देखने लायक है । मंदिर के निचले हिस्से में एक ध्यान गृह है । वहाे के दीवारों पर कहानियां ओर जानकारियां उपलब्ध है , जिसे पत्थरों पर लिखा गया है । मंदिर के पिछले हिस्से में एक विशाल भोजनालय है । यहां का भोजन एकदम सात्विक ओर सुद्घ होता है । मंदिर के अगले भाग में भाविको के रहने के लिए धर्मशालाएं बनाई गई है l मंदिर के परिसर में जाने से पहले कुछ बातो का ध्यान विशेष रूप से रखना पड़ता है । यहां महिलाओ एवंं पुरुषों को छोटे एवं मॉडर्न कपड़ों में आना वर्जित है । मंदिर में जाते समय महिलाओ के सिर पर ओढ़नी होना आवश्यक है । मंदिर के गर्भगृह में छायाचित्र करना वर्जित है । यदि आपको छायाचित्रण करना भी है तो आप मंदिर के बाह...

BAPS Shri Swaminarayan Temple

" A Mandir is a place of paramount peace to realize God " - H.H. Pramukh Swami Maharaj Shri Swaminarayan Mandir was opened to all in Feb 2017. Just an hour away from  swargate , this temple is located on the  hills  of  Ambegaon . ​An extravagant temple, constructed with very immense yet detailed  architecture , by the  BAPS  Sri Swaminarayan Sanstha .  This temple aims to replicate the looks of the  Delhi   Akshardam  temple. The temple features 2 storeys, of which the ground floor hosts the dasavatars of Lord Vishnu alongwith devoted swami’s. The first floor hosts Sri Laksminarayan swami, Sri Nityananda swami, Sri Ghanshyam maharaj, Sri Balaji. After dawn the  temple  appears to be more  colorful  with the lighting arrangements made by the  sanstha . There also canteens available for food to  devotees , which serve only  jain  style  food ....