Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Shree Omkareshwar Temple

श्री ॐकारेश्वर (ओंमकारेश्वर) मंदिर, पुणे / Shree Omkareshwar Temple , Pune

श्री ॐकारेश्वर (ओंमकारेश्वर) मंदिर ॐकारेश्वर   मंदिर पुणे के शनिवार पेठ में मुठा नदी के तट पर बसा हुआ है। इस मंदिर की गणना शहर के कुछ प्राचीन मंदिरों में होती है। इस मंदिर का निर्माण १७३० से १७४० के बीच पेशवाओं के आध्यात्मिक गुरु शिवराम भट द्वारा किया गया था। यह मंदिर पेशवा साम्राज्य के वैभव का प्रतीक भी रह चुका है। मराठा साम्राज्य के सेनापती अर्थात बाजीराव पेशवा के भाई चिमाजी अप्पा ने मंदिर निर्माण हेतु दान किया था I मंदिर के भीतर स्वर्गीय चिमाजी अप्पा की समाधि भी है , जहाँ वह पहले नियमित रूप से जाते और निवास किया करते थे I श्री ॐकारेश्वर मंदिर को १८ वीं शताब्दी की कला और वास्तुनिर्माण का एक आदर्श नमूना माना जाता है। मंदिर के गर्भागृह में शिव लिंग विराजमान है , जो शिव-पार्वती के मिलन का प्रतिनिधित्व करता है I मंदिर के सफेद गुंबद का निर्माण मुलायम साबुन के पत्थर से किया गया है। इसी मंदिर के भीतर गणेश , दत्तगुरु, मकरध्वज और व्यास जैसे देवताओं के उत्कीर्णन के साथ नागों की शैली ( शिखर ) भी है। मंदिर के परिसर में माँ दुर्गा , विष्णु देव, शनि देव और हनुमानजी की मूर्तियाँ भी विराजमान ...