पुणे लोनावाला पुराने महामार्ग पर स्थित यह मंदिर बिर्ला गणेश मंदिर के एकदम विपरीत दिशा में है । यह जैन मंदिर पर्यटकों और जैन भविको के लिए आकर्षण का केंद्र है । इसकी बनावट कलश में रखे नारियल कि तरह है , इसीलिए इसे कलश मंदिर के नाम से जाना जाता है । मंदिर के ऊपरी भाग में Shankheshwar Parshwnath Shwetamber जी का मूर्ति निहित है । इसकी आंतरिक एवं बाह्य कलाकृतियां एकदम देखने लायक है । मंदिर के निचले हिस्से में एक ध्यान गृह है । वहाे के दीवारों पर कहानियां ओर जानकारियां उपलब्ध है , जिसे पत्थरों पर लिखा गया है । मंदिर के पिछले हिस्से में एक विशाल भोजनालय है । यहां का भोजन एकदम सात्विक ओर सुद्घ होता है । मंदिर के अगले भाग में भाविको के रहने के लिए धर्मशालाएं बनाई गई है l मंदिर के परिसर में जाने से पहले कुछ बातो का ध्यान विशेष रूप से रखना पड़ता है । यहां महिलाओ एवंं पुरुषों को छोटे एवं मॉडर्न कपड़ों में आना वर्जित है । मंदिर में जाते समय महिलाओ के सिर पर ओढ़नी होना आवश्यक है । मंदिर के गर्भगृह में छायाचित्र करना वर्जित है । यदि आपको छायाचित्रण करना भी है तो आप मंदिर के बाह...